सिलीगुड़ी, 09 सितंबर (नि.सं.)। आलू की कालाबाजारी को रोकने के लिए आज रेगुलेटेड मार्केट व चंपासारी बाजार में कृषि विपणन विभाग, रेगुलेटेड मार्केट के अधिकारी और डिप्टी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया। इस दौरान अधिकारियों ने रेगुलेटेड मार्केट के आलू गद्दी में जाकर व्यवसायियों के साथ बातचीत करने के साथ उनके कागजातों की भी जांच की।
रेगुलेटेड मार्केट के सचिव अनिल शर्मा ने बताया कि कुछ लोगों के द्वारा आरोप मिलने के बाद राज्य सरकार के निर्देशाअनुसार आज रेगुलेटेड मार्केट व चंपासारी बाजार में अभियान चलाया गया। वर्तमान में रेगुलेटेड मार्केट के आलू मंडी में आलू 25 रूपये किलो की दर से बिक रही हैं। जबकि अन्य मार्केट में खुदरा व्यवसायी 35 से 40 प्रति किलो आलू बेच रहे है। वहीं, उन्होंने कहा कि व्यवसायियों का आलू के स्टॉक को जल्द से जल्द खाली करने का निर्देश भी दिए गये है।