राजगंज, 3 अगस्त (नि.सं.)। आमबाड़ी पुलिस चौकी में फोर्स बैरक और लेडीज चेंजिंग रूम का उद्घाटन किया गया। सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने आज उक्त रूम का उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने थाना परिसर में वृक्षारोपण भी किया।
इस दौरान सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के डिप्टी पुलिस कमिश्नर (पूर्व) जय टुडू और सहायक पुलिस कमिश्नर (पूर्व) शुवेंद्र कुमार, एनजेपी थाना के ओसी समीर तमांग और आमबाडी चौकी के ओसी सजल राय उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के अधीन आमबाड़ी पुलिस चौकी आता है। समय के साथ आमबाड़ी पुलिस चौकी का महत्व और बढ़ गया है। आमबाड़ी पुलिस चौकी में पुलिसकर्मियों की संख्या करीब 40 है, लेकिन उसकी तुलना में रूम की कमी थी। आज नया रूम पाकर पुलिसकर्मी खुश है।