सिलीगुड़ी, 12 सितंबर (नि.सं.)। एक प्रोफेसर द्वारा परीक्षा में पास करवाने के नाम पर रूपये मांगने का ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद शिक्षा जगत में काफी हलचल मच गयी है।ऑडियो कांड सामने आने के बाद उक्त छात्रा ने कल सिलीगुड़ी कॉलेज में एक शिकायत दर्ज करायी है।
इस संबंध में आज उत्तरबंग विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार दिलीप सरकार ने माटीगाड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।आज उन्होंने सिलीगुड़ी टाइम्स को बताया कि छात्रा ने सिलीगुड़ी कॉलेज के राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर अमिताभ कांजीलाल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी है। उसी के शिकायत के आधार पर अमिताभ कांजीलाल के नाम पर शिकायत दर्ज की गई है।
सभी ऑडियो क्लिप को सबूत के तौर पर पुलिस को सौंप दिया गया है। उत्तरबंग विश्वविद्यालय से संबंधित किसी परीक्षा के कार्य में अमिताभ कांजीलाल जुड़े हुए है या नहीं यह देखा जा रहा है।
दूसरी ओर, आज सुबह से ही तृणमूल कांग्रेस के नेता सिलीगुड़ी कॉलेज के सामने विरोध प्रदर्शन किया है। साथ ही पूरी घटना की उच्च-स्तरीय जांच की मांग में दार्जिलिंग जिले के तृणमूल अध्यक्ष रंजन सरकार ने उत्तरबंग विश्वविद्यालय प्रबंधन को एक ज्ञापन सौंपा है।