सिलीगुड़ी, 28 जून (नि.सं.)। शिकायत के कुछ घंटों के अंदर ही माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने अपहरण हुए एक व्यक्ति को सही सलामत बरामद कर लिया है। व्यक्ति का नाम अमर कर्मकार उर्फ कादो (40) है। वह मूल रूप से इस्लामपुर का रहने वाला है। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से वो सिलीगुड़ी के शिव मंदिर इलाके में रह रहा था। जानकारी के अनुसार बीते कल परिवार वालों ने अमर कर्मकार के अपहरण की शिकायत माटीगाड़ा थाना में दर्ज करवाई थी। जांच के दौरान पुलिस ने व्यक्ति को पांजीपाड़ा से सही सलामत बरामद कर लिया। जिसके बाद आज उसे सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया।
लेकिन, अब इस कहानी में नया मोड़ आ गया है। जांच के दौरान पुलिस के सामने कई गहरे राज के पन्ने खुल गए है। सूत्रों से पता चला है कि अमर कर्मकार जब इस्लामपुर में रहता था। तब उसने कई लोगों से मोटी रकम उधार में ली थी। इसके बाद वो सिलीगुड़ी आ गया। यहां भी उसने कुछ लोगों से रुपये उधार लिये है। लेकिन रुपये लेने के बाद भी उसने लोगों के रुपये वापस नहीं किये। जिसके चलते उक्त लोगों द्वारा रुपये वापस देने के लिये अमर कर्मकार पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था। जिसे देखते हुए पुलिस का अनुमान है कि संभवत कर्जदारों को रुपये वापस न करना परे, इसे लेकर इस अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया है। लेकिन, पूरा सच जांच के बाद ही सामने आ पाएगा।
वहीं, इस विषय में एडीसीपी शुवेंद्र कुमार ने बताया कि अपहरण की शिकायत मिलते ही माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने जांच के दौरान 3-4 घंटे के अंदर ही व्यक्ति को सही सलामत बरामद कर लिया। फिलहाल, माटीगाड़ा थाना पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।