सिलीगुड़ी,14 मार्च (नि.सं.)। आनंदधारा संगीत अकादमी की ओर से 15 मार्च को प्री-होली उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आनंदधारा संगीत अकादमी के सदस्यों ने आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में एक पत्रकार सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी है।
आनंदधारा संगीत अकादमी की प्रमुख अनिंदिता चटर्जी ने कहा कि प्री-होली उत्सव इस बार अपने चौथे वर्ष में प्रवेश करेगा। संगठन देश की समृद्ध संस्कृति को बच्चों के सामने पेश करना चाहता है, जो अब डिजिटल दुनिया में जुड़े हुए हैं। कार्यक्रम कल दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा। शाम को बच्चों को लेकर एक भव्य शोभायात्रा भी निकाली जाएगी।