राजगंज,1 मई (नि.सं.)। कोरोना परिस्थिति में सभी प्रकार के व्यवसायियों और आम लोगों को सरकारी निर्देशों का पालन करने के लिए राजगंज के आमबाड़ी पुलिस चौकी द्वारा इलाके मेें माइकिंग की जा रहा है।
ज्ञात हो कि कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप बढ़ते देख नवान्न की ओर से शुक्रवार से पूरे राज्य में आंशिक लाॅकडाउन की घोषणा की गई है। इसके साथ ही शॉपिंग मॉल, रेस्तरां, स्विमिंग पूल, सिनेमा हॉल,जिम, ब्यूटी पार्लर, स्पा, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को भी अगले आदेश तक बंद कर दिया है। केवल किराने की दुकानें और दवा की दुकानें खुली रहेंगी। वहीं, अन्य दुकानें और बाजार सुबह 7 से 10 बजे तक और दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे। इस आंशिक लाॅकडाउन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोग भीड़ नहीं लगा सकते है।
साथ ही सभी को मास्क पहनने और बिना काम के घर से बाहर निकलने से मना किया गया है। पुलिस की ओर से सभी सरकारी निर्देशों के बारे में आम जनता अवगत कराने के अलावा सभी को मास्क पहनने के लिए कहा गया है।
इसके अलावा कल मतगणना केंद्र के सामने किसी प्रकार की जमावड़ा नहीं लगाया जायेगा। सभी को सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना होगा। वहीं,विजय जुलूस आयोजित नहीं किया जाएगा। पुलिस की ओर से बताया गया कि अगर सरकारी निर्देशों का पालन नहीं किया जाता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।