राजगंज, 11 मई (नि.सं.)। कोरोना से निपटने के लिये राज्य में लगाये गये आंशिक लाॅकडाउन को लेकर राजगंज के विधायक खगेश्वर राय ने व्यवसायियों के साथ एक बैठक की। आज राजगंज ब्लाॅक अंतर्गत बेलाकोवा के शिकारपुर ग्राम पंचायत कार्यालय के देवी चौधुरानी सभा कक्ष में पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में व्यवसायियों के साथ बैठक की गयी।बैठक के बाद विधायक खगेश्वर राय ने कहा कि आज हमने बेलाकोवा चौकी की पुलिस और व्यवसायियों के साथ चर्चा की।
ईद सामने है, इस लिये व्यवसायियों के साथ बातचीत कर आंशिक लाॅकडाउन का समय थोड़ा बढ़ाया गया। अब से किराने की दुकानें और मिठाई की दुकानें सुबह 7 बजे से 10 बजे तक और शाम 5 बजे से शाम 8 बजे तक खुली रहेंगी। अगर इसके बाद भी कोई दुकान खुली रहती है तो उन दुकानों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, व्यवसायियों ने आज की बैठक के निर्णय की सराहना की। इस दौरान जलपाईगुड़ी जिला परिषद की सभाधिपति उत्तरा बर्मन, राजगंज पंचायत समिति की अध्यक्ष पूर्णिमा राय, बेलाकोवा चौकी के ओसी लक्ष्मण पोकरेल समेत व्यवसायी उपस्थित थे।