सिलीगुड़ी, 03 अगस्त (नि.सं.)। बागडोगरा इलाके के केस्टोपुड़ डांगापाड़ा इलाके से आज करीब12 फीट लंबा अजगर बरामद होने से इलाके हड़कंप मचा गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उक्त अजगर को रस्सी से बांधकर बागडोगरा वन विभाग को इसकी खबर दी।
खबर मिलते ही बाद बागडोगरा फारेस्ट रेंज के वन सहायक रूपम मित्रा अपने टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद रूपम मित्रा ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर 12 फीट लंबा अजगर को बरामद किया। रूपम मित्रा ने बताया कि अजगर को जंगल में छोड़ दिया जाएगा।