सिलीगुड़ी, 19 जून (नि.सं.)। पूर्वी लद्दाख की गालवान घाटी में धोखे से भारतीय सेना के 20 जवानों को शहीद करने वाले चीन के प्रति पूरे देश के लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसके बाद से पूरे देश में चाइनीज सामानों को बहिष्कार का एलान किया जा रहा है।
शुक्रवार को सिलीगुड़ी के बागडोगरा एयरपोर्ट मार्केट के व्यवसायियों ने विरोध प्रदर्शन किया है। इस दौरान व्यवसायियों ने दुकान के सभी चाइनीज सामानों को जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया। इसके अलावा व्यवसायियों ने कहा कि आने वालों दिनों में वे लोग चीन के सामान नहीं बेचेंगे।वहीं, बाबू सरकार नामक एक व्यवसायी ने कहा कि जिस तरह से चीन ने भारतीय सेना पर हमला किया यह अनैतिक है।
चीन विभिन्न रूप से भारत के ऊपर निर्भर है। इसलिए हम चीनी सामग्री का वयकट कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अब से किसी भी दुकान में चीन द्वारा बनाये गये सामान नहीं रखा जाएगा।