सिलीगुड़ी,26 जुलाई (नि.सं.)। कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए आज सर्किट हाउस में जिलाशासक एवं पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में सिलीगुड़ी एवं माटीगाड़ा ब्लॉक के बाजार कमिटियों के साथ एक बैठक की गई।
बैठक के दौरान सप्ताह में एक दिन बाजार बंद रखने को लेकर व्यवसायियों के साथ बातचीत की गई और उन्हें कई निर्देश दिए गए। बताया गया है कि बंद के दौरान सिलीगुड़ी नगर निगम की तरफ से पूरे बाजार को सैनिटाइज किया जाएगा। इधर बैठक में व्यवसायियों ने टिकाकारण की व्यवस्था को लेकर भी बातचीत की। जिसके बाद जिलाशासक ने नगर निगम के कमिश्नर को निर्देश देते हुए कहा कि व्यवसायियों को जल्द से जल्द टिकाकारण की व्यवस्था की जाए।
इसके साथ ही जिला शासक ने पुलिस-प्रशासन को बंद के दौरान बाजार में कड़ी निगरानी रखने का भी निर्देश दिया है। इस मौके पर जिलाशासक एस पन्नम बलमने बताया कि बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।
बाजार कमिटियों को कोरोना नियमों का पालन करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना कि तीसरी लहर को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सर्तक है। बहार से आने वाले लोगों की वैक्सीन की दोनों खुराक के साथ ही आरटीपीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट जांच की जा रही है।