सिलीगुड़ी, 28 फरवरी (नि.सं.)। उत्तर बंगाल और पहाड़ में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए हिमालयन हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म डेवलपमेंट नेटवर्क द्वारा चौथे बंगाल हिमालयन कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है। संगठन के सदस्यों ने बुधवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी। बताया गया कि कार्निवल का आयोजन 1, 2 और 3 मार्च को लाटागुड़ी, जलढाका और मिरिक में आयोजन किया जाएगा। 1 मार्च को लाटागुड़ी, 2 मार्च को जलढाका और 3 मार्च को मिरिक में कार्निवल का आयोजित किया जाएगा। कार्निवल के माध्यम से परंपरा, संस्कृति और कला को उजागर किया जाएगा। कार्निवल के दौरान डुआर्स पर फोकस करते हुए पर्यटन के लिए अलग विकास बोर्ड के गठन की मांग भी उठाई जायेगी।
संगठन के अध्यक्ष राज बसु ने कहा कि लाटागुड़ी, मिरिक, जलढाका पुराने पर्यटन केंद्र है, लेकिन नये पर्यटन केंद्रों के पीछे इन पर्यटन केंद्रों का महत्व कम होता जा रहा है। इन केंद्रों को पुनर्जीवित करने के लिए इन तीन स्थानों को कार्निवल के लिए चुना गया है। तीन दिनों तक इन स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए है।