फांसीदेवा, 23 दिसंबर(नि.सं)। बांग्लादेश में दीपू दास की हत्या के विरोध में पूरा देश शामिल है। बंगीय हिंदू जागरण मंच फांसीदेवा में भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुआ। इस दिन पहले मार्च निकाला गया और बाद में विरोध में मोहम्मद यूनुस का पुतला और जूतों की माला जलाई गई। महिपालजोत गांव से फांसीदेवा बाजार तक करीब पांच किलोमीटर का विरोध मार्च निकाला गया। मार्च में सनातनी लोग शामिल हुए बंगीय हिंदू जागरण मंच के सदस्य हिरण्मय गोस्वामी ने कहा कि हमें इन सभी अन्यायों का मुंह बंद रखे बिना विरोध करना चाहिए।
