फांसीदेवा,23 फरवरी (नि.सं.)। बांग्लादेश से लौटे दोनों हाथियों पर वन विभाग ने आखिरकार काबू पा लिया है। कुनकी हाथी की मदद से आखिरकार दोनों हाथियों को जंगल में भेजा गया है। आज सुबह वन विभाग ने कुनकी हाथी को लाकर दोनों हाथियों को जंगल में लौटाने का काम शुरू किया। शाम को इस कार्य में वन विभाग को सफलता मिली। हालांकि, आज दोनों हाथियों को बरामद करने में वन विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
इस संबंध में कार्शियांग डिवीजन के डीएफओ हरिकृष्णन पी जे ने कहा कि पुलिस, बीएफएस समेत सभी के सहयोग से काम सफलतापूर्वक पूरा किया गया। अनुमति लेकर दोनों हाथियों को ट्रैंकुलाइज किया गया। हाथियों का स्वास्थ्य अच्छा है। विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद हैं और दोनों हाथियों को महानंदा अभयारण्य ले जाया जाएगा।