सिलीगुड़ी, 3 अप्रैल (नि.सं.)। सड़क पर दिनदहाड़े डंडे से पीट-पीटकर बेरहमी से एक बेजुबान कुत्ते की हत्या करने के आरोप में पुलिस तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम गणेश पाल (65),मनोज राय (30) और रिपन पाल (30) है। इस घटना का मुख्य आरोपी गणेश पाल है।
गौरतलब है कि गत शनिवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के11 नंबर वार्ड अंतर्गत खुदीरामपल्ली इलाके में सड़क पर एक व्यक्ति ने दिनदहाड़े डंडे से पीट-पीटकर बेरहमी से एक बेजुबान कुत्ते हत्या कर कर दी थी। इस घटना के बाद पशु प्रेमी संगठन की तरफ से इस घटना की कड़ी से कड़ी निंदा की जा रही है। रविवार को विनस मोड़ पर पशु प्रेमी संगठन द्वारा मौन विरोध प्रदर्शन किया गया था। वहीं, आज भी संगठन की ओर से सिलीगुड़ी अदालत में प्रदर्शन किया गया।
पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि गत शनिवार को घटना के बाद थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई थी। जिसके बाद पुलिस ने पहले दवाई दुकान के दो कर्मचारी मनोज राय और रिपन पाल को हिरासत में लिया। इसके बाद पूछताछ में 65 वर्षीय गणेश पाल का नाम सामने आया। इसके बाद पुलिस ने रविवार रात को मध्य हाथियाडांगा इलाके से गणेश पाल को पकड़ा। इसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद दवाई दुकान के दो कर्मचारी मनोज राय और रिपन पाल और मुख्य आरोपी गणेश पाल को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनिमल एक्ट के तहत मामला दर्ज की है। पुलिस ने आज तीनों आरोपियों की अदालत में पेश कर रिमांड की भी मांग की है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।