सिलीगुड़ी,8 दिसंबर (नि.सं.)। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ हिंदू सुरक्षा समिति ने सिलीगुड़ी में एक विरोध रैली निकाली है। आज हिंदू सुरक्षा समिति ने सिलीगुड़ी के मदानी बाजार संलग्न इलाके से उक्त विरोध रैली निकाली।
इस रैली में हिंदू सुरक्षा समिति के सचिव अर्नब सरकार, उपाध्यक्ष उत्तम विश्वास, रोहित दे समेत अन्य लोग मौजूद थे।संगठन के सदस्यों ने कहा कि अल्पसंख्यकों पर जिस तरह से हमले हो रहे हैं, उसके विरोध में यह रैली निकाली गई है। उन्होंने सवाल किया कि बांग्लादेश सरकार इस समस्या को हल करने में इतना समय क्यों ले रही है।