सिलीगुड़ी, 20 फरवरी (नि.सं.)। ईस्टर्न हिमालया ट्रैवल एंड टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन की ओर से आगामी 22 से 24 फरवरी तक बेंगाल ट्रैवल मार्ट आयोजित होने जा रहा है। सिलीगुड़ी के एक निजी होटल में तीन दिवसीय उक्त बेंगाॅल ट्रैवल मार्ट आयोजित होगा। आज एक पत्रकार सम्मेलन कर संस्था के अध्यक्ष देवाशिष मैत्र ने कहा कि इस बेंगाल ट्रैवल मार्ट का यह पांचवां वर्ष है।
इस तीन दिवसीय कार्यक्रम मेें देश के विभिन्न हिस्सों से करीब 80 ट्रैवल एजेंट मौजूद रहेंगे। बढ़ते पर्यटकों की संख्या को देखते हुए उन लोगों की कोशिश रहेंगी कि सफारी पार्क, गाजोलडोबा, इस्काॅन मंदिर, साइंस सिटी को जोड़कर एक सिलीगुड़ी पैकेज तैयार किया जाये।