राजगंज,11 जनवरी (नि.सं.)। कोरोना के लगातार बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक अनोखी पहल की है। शहर में बिना मास्क सड़कों पर घूम रहे लोगों के कोरोना टेस्ट करवाने की मुहीम शुरू कर दी गई है।
इसी कड़ी में बेलाकोवा चौकी की पुलिस ने बिना मास्क पाए जा रहे लोगों के कोरोना टेस्ट करवाया। राज्य में कोरोना का ग्राफ बढ़ते जा रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने सख्त पाबंदियां जारी की हैं।
इसके बाद भी लोग होश में नहीं आ रहे हैं। कई लोग बिना मास्क के सड़कों पर घूमते नजर आ रहे है। आज बेलाकोवा चौकी की पुलिस ने राजगंज ब्लॉक के बेलाकोवा बाजार में अभियान चलाया। इस दौरान बिना मास्क के घूम रहे करीब 65 लोगों को पकड़कर उनका कोविड टेस्ट करवाया।