जलपाईगुड़ी,1 अप्रैल (नि.सं.)। राज्य के विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी ने जलपाईगुड़ी में चक्रवात में घायल हुए ग्रामीणों से अस्पताल में मुलाकात की है। इसके बाद वह मयनागुड़ी में भी जाकर पीड़ितों से मुलाकात की है। आज सुबह सुभेंदु अधिकारी बागडोगरा हवाई अड्डे पर उतर कर सीधे जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने वहां घायल ग्रामीणों से बातचीत की।
इस बीच शुभेंदु अधिकारी के अस्पताल में रहने के दौरान आउटडोर गेट बंद होने पर तृणमूल श्रमिक संगठन के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि शुभेंदु अधिकारी राजनीति करने आए हैं। जिससे मरीजों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।घायलों से मिलने के बाद शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, नर्स बहुत अच्छे से काम कर रहे हैं। वे पूरी रात काम कर रहे हैं।उन्होंने जलपाईगुड़ी और उत्तर बंगाल के स्वयंसेवी संगठनों से पीड़ितों के साथ खड़े होने का अनुरोध किया।
अस्पताल से निकलने के बाद शुभेंदु अधिकारी मयनागुड़ी स्थित प्रभावित गांव पहुंच। प्रभावित गांव का दौरा करने के साथ ही उन्होंने वहां के निवासियों से बातचीत की।वहीं, जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी असीम हलदर ने कहा कि तूफान में पांच लोगों की मौत हो गई है। सभी घायलों का इलाज चल रहा है। हालांकि, उन्होंने कहा कि यह पता नहीं है कि आउटडोर गेट बंद था या नहीं।