चिटफंड घोटाले के मुख्य़ आरोपी सीबीआई के रिमांड पर  

सिलीगुड़ी, 22 फरवरी(नि.सं.)। सिलीगुड़ी एंव पूरे पश्चिम बंगाल में रियल एस्टेट के नाम पर चिटफंड के माध्यम से करोड़ों रुपये हड़पने के आरोप में सीबीआई की उत्तर बंगाल की टीम ने बीते शुक्रवार को दिल्ली से सिद्धार्थ नाग को गिरफ्तार किया है।


इसके बाद उसे दिल्ली अदालत में पेश कर कर आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आज सीबीआई की सिलीगुड़ी पहुंची ।शनिवार सीबीआई की टीम ने आरोपी सिद्धार्थ नाग को सिलीगुड़ी एसीजेएम अदालत में पेश किया,जहां पर अदालत ने दोनों पक्षों की दलील को सूनने के बाद आरोपी को तीन दिनों की सीबीआई रिमांड पर रखने का निर्देश दिया।

सीबीआई पक्ष के वकील दीपक पोरिया ने बताया कि गिरफ्तार सिद्धार्थ नाग सेवा रियल एस्टेट लिमिटेड नामक कंपनी का प्रबंध निदेशक है। उसने वर्ष 2013 में चीटफंड के माध्यम से करोड़ों रूपये की घोटाला की थी। जिसकी शिकायत प्रधान नगर थाना में की गई थी। पुलिस ने जांच के बाद घोटाले में शामिल दो लोगो को गिरफतार किया।बाद में यह मामला फिर सीबीआई के हाथ में दिया गया।


सीबीआई ने इस मामले की जांच करते हुए शुक्रवार को चीटफंड हेराफेरी कांड के मुख्यआरोपी को गिरफतार किया।सीबीआई पूरे मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *