सिलीगुड़ी, 29 फरवरी (नि.सं.)चिटफंड सफारर्स एंड एजेंट्स यूनिटी फोरम की उत्तरबंग शाखा का सम्मेलन आज मित्र सम्मेलनी हाॅल आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में प्रमुख वकील तथा कोलकाता के पूर्व मेयर विकास रंजन भट्टाचार्य उपस्थित थे।
उक्त सम्मेलन में पहाड़ से काफी चिटफंड प्रतारित लोग मौजूद थे। विकास रंजन भट्टाचार्य ने कहा कि कानून के साथ-साथ आंदोलन के माध्यम से अपना रूपये लेना पड़ेगा। इसके लिये सभी को एकजुट होना होगा।