सिलीगुड़ी,26 जुलाई (नि.सं.)। एनजेपी पुलिस ने चोरी के सामान के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम सद्दाम हुसैन है। बताया गया है कि 22 जुलाई को फूलबाड़ी के पूर्व धनतला इलाके में चोरी की वारदात घटी थी।
इस संबंध में एनजेपी थाने में एक लिखित शिकायत भी दर्ज करवायी गयी थी। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी एनजेपी थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने रविवार को फूलबाड़ी के चूनाभाटी इलाके से सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार किया। आरोपी के घर से टीवी समेत चोरी का कई सामान बरामद हुआ। आज आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।