खोरीबाड़ी, 27 अप्रैल (नि.सं.)। खोरीबाड़ी, नक्सलबाड़ी सहित सीमावर्ती क्षेत्र भातगांव में हनुमान जयंती मनाई गई। हालांकि, कोरोना के कारण मंदिरों में हर वर्ष की तरह इस साल लोगों की भीड़ देखने को नहीं मिली।
अधिकांश भक्तों ने अपने घरों में ही पूजा अर्चना किए। भातगांव हनुमान मंदिर के पुरोहित सुमन मिश्रा ने बताया प्रत्येक वर्ष हनुमान जयंती हर साल बहुत धूमधाम से मनाई जाती है। काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच पूजा अर्चना करते हैं। लेकिन कोरोना अवधि को देखते हुए इस वर्ष किसी प्रकार का कोई कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया।
मंदिर में श्रद्धालुओ के बिना कोविड प्रोटोकॉल के तहत पूजा अर्चना किया गया। लोग हनुमान जी से कोरोना वायरस से निजात दिलाने की प्रार्थना भी की। सुमन मिश्रा ने बताया हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को हनुमान जयंती मनाई जाती है। हिंदू धर्म संस्कृति में भगवान हनुमान जी को बल और बुद्धि का प्रतीक माना जाता है।
रामायण में भी भगवान हनुमान को अहम स्थान दिया गया है। भगवान हनुमान अपने भक्तों पर कृपा तुरंत करते हैं। दूसरी ओर, खोरीबाड़ी नक्सलबाड़ी क्षेत्रों के विभिन्न हनुमान मंदिरों में पूजा अर्चना किए गए।