सिलीगुड़ी, 12 जून (नि.सं.)। दुनिया भर में कोरोना का कहर जारी है। ऐसे में अगर किसी व्यक्ति को कोरोना वायरस के लक्षण न के बराबर हों या कम हों तो वो घर में रहकर भी खुद को आइसोलेट कर सकते हैं। जिसके अनुसार मरीज़ डॉक्टर की सलाह से होम आइसोलेशन की सुविधा ले सकते है। कई ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं। जिनका रिपोर्ट तो कोरोना पॉजिटिव भी है, लेकिन उनमें कोरोना के लक्षण कम ही दिखाई दे रहे हैं।
ऐसे लोगों के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कुछ गाइडलाइन जारी की है। ऐसे लोग जिनके पास अपने घर में ही अलग रहने की बेहतर सुविधा हो। वो खुद को अपने घर में भी आइसोलेट कर सकते हैं। फिलहाल, कोलकाता सहित विभिन्न जगहों में यह पद्धति अपनाई गयी है। आज दार्जिलिंग जिलाशासक एस पन्नमबलम ने कहा है कि सिलीगुड़ी में कई मरीज फिलहाल अपने घर पर इलाज करवा रहे हैं। लेकिन यदि वे चाहें तो अपने पास एक केयर टेकर रख सकते है। जो उन्हें खाना देगे और बार-बार उनके शरीर के तापमान जांच करेंगा। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और डॉक्टर होम आइसोलेशन में रह रहे रोगियों के संपर्क में रहेंगे।
यदि इनमें से किसी भी रोगी में कोरोना का कोई लक्षण पाया जाता है ,तो उन्हें तुरंत कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। जिलाशासक ने कहा कि सिलीगुड़ी में घर पर रहने वाले कई मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हैं और आशा है कि हम लोग जल्द ही कोरोना के जंग जीत लेंगे।
Ab wahi karna padega kyu ki hospital walo ka koi bharosa Nahi kyu ki adhiktar hospital ka halat kisi sai chupa Nahi hai