सिलीगुड़ी, 14 अगस्त (नि.सं.)। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये प्रशासन ने सिलीगुड़ी नगर निगम के कई वार्डों के विभिन्न जगहों को कंटेनमेंट जोन के रूप में घोषित किया है।नगर निगम के 29 नंबर वार्ड भी कंटेनमेंट जोन में है। फिलहाल 29 नंबर वार्ड के विभिन्न जगहों पर बैरिकेड लगाए गए हैं।
वहीं, इस बैरिकेड को लेकर स्थानीय निवासी सवाल उठा रहे है। निवासियों का कहना है कि उनका इलाका कोरोना से मुक्त है। 13 दिन पहले कोरोना से संक्रमित होकर एक महिला की मौत हुई थी। इसके बाद इलाका कोरोना मुक्त है।
इसके बावजूद गुरुवार को क्यों कुछ फ्लैटों या घरों के सामने बांस के बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया है, इसे लेकर निवासी सवाल उठा रहे है। स्वास्थ्य विभाग ऐसी भूमिका में दुविधा में पड़ गये है। स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द बैरिकेड खोलने की भी मांग की।
इस संबंध में 29 नंबर वार्ड के को-ऑर्डिनेटर शरदेंदु चक्रवर्ती ने कहा कि वे इस पूरा मामले से अनजान है। उन्हें नहीं पता कि क्यों कुछ घरों में बांस के बैरिकेड लगाये गये है। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही इस मुद्दे को लेकर महकमाशासक से संपर्क करेंगे।