सिलीगुड़ी, 2 मई (नि.सं.)। प्रशासनिक समन्वय की अभाव के कारण एक बार फिर से सिलीगुड़ी में कोरोना का आतंक बढ़ रहा है ।सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य ने यह बात कही ।
उन्होंने अपील की है कि राज्य सरकार जल्द ही कोरोना संबंधी सटीक जानकारी दे और शहर के लोगों का भ्रम दूर करें। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द उत्तरबंगाल के विभिन्न स्थानों में कोरोना अस्पताल व लैब बनाया जाए और अपनी-अपनी क्षेत्र में कोरोना संदिग्ध मरीजों के लिए चिकित्सा व्यवस्था की जाए।
वहीं, दूसरी तरफ रेड जोन और ऑरेंज जोन को लेकर नगरनिगम के स्वास्थ्य विभाग के परिषद शंकर घोष ने भी सवाल उठाया है।उन्होंने कहा कि रेड जोन और ऑरेंज जोन को लेकर अब भी शहरवासी असमंजस में है। इसलिए राज्य सरकार का फर्ज़ है कि वे जल्द से जल्द आम लोगों के सामने सटीक तथ्य पेश करे।