सिलीगुड़ी, 15 अप्रैल (नि.सं.)। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केंद्र व राज्य सरकार ने लॉकडाउन की समयसीमा को बढ़ा दिया है। कोरोना वायरस के संक्रमण से जानवरों को बचाने के लिए बंगाल के सभी जू एवं सफारी पार्क को फिलहाल बंद रखा गया है। वहीं, सिलीगुड़ी अंतर्गत सालूगाड़ा स्थित बंगाल सफारी पार्क प्रबंधन ने भी कोरोना वायरस के संक्रमण से जानवरों को बचाने के लिए सतर्कता बरत रही है। बताया गया है कि जानवरों के रहने वाले सेल को लगातार कैमिल से सैनिटाइज किया जा रहा है। साथ ही नियमित रूप से जानवरों को वैक्सीन भी दी जा रही है।
इस संबंध में बंगाल सफारी के निर्देशक धरम देव राई ने कहा कि जानवरों के लिए भोजन को तैयार करने वाली किचन एवं जानवरों की सेल को फेंमिग (बर्निंग) से सेनीटाइज किया जा रहा है। इसके अलवा दिन में दो बार अलग-अलग केमिकल से साफ सफाई किया जा रहा है। वही, जानवरों को दिये जाने वाले खाद्य सामग्री को गर्म पानी से साफ किया जाता है। उन्होंने कहा कि सफारी पार्क के मेन गेट पर काफी सतर्कता बरती जा रही है।