सिलीगुड़ी,18 मार्च (नि.सं.)। कोरोना वायरस से बचने के लिए राज्य सरकार ने पहले ही स्कूल कॉलेज,मॉल कोर्ट ,सफारी पार्कों को बंद करने का फैसला ली हैै। वहीं, सिक्किम और भूटान ने तो पहले ही पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगा दी थी।
इसके बाद अब 19 मार्च से 15 अप्रैल तक दार्जिलिंग में भी पर्यटको के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। जीटीए द्वारा पर्यटकों से बंद के दौरान दार्जिलिंग न आने की अपील की गई है।बुधवार को दार्जिलिंग में जीटीए के तरफ से विभिन्न होटल मालिकों को लेकर बैठक की गई।जिसमें कोरोना वायरस को देखते ही 19 मार्च से 15अप्रैल तक पर्यटकों के आगमण को बंद रखने पर चर्चा की गई।
बैठक के बाद जीटीए चेयरमैन अनीत थापा ने 19 मार्च से 15 अप्रैल तक दार्जिलिंग में पर्यटको के प्रवेश को बंद करने की घोषणा की। इसके अलावा पहाड़ पर वर्तमान समय में कोई भी राजनैतिक कार्यक्रम नहीं होगा। पहाड़ वासीयों को फिलहाल कोरोना को लेकर जागरूक किया जाएगा।जीटीए चेयरमैन अनीत थापा ने दार्जिलिंग के होटल व्यवसायीयों को बंद के दौरान नया कोई बुकिंग नहीं लेने की भी अपील की है।