सिलीगुड़ी,20 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। नगर निगम की अव्यवस्था के खिलाफ सीपीआईएम 2 नंबर एरिया कमिटी ने अनोखे तरीके से दो नंबर बोरो ऑफिस अभियान किया है। आज सीपीआईएम कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने बोरो ऑफिस के सामने मच्छरदानी टांगकर विरोध जताया। आज सीपीआईएम 2 नंबर एरिया कमिटी ने डेंगू को लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम के खिलाफ कई आरोप लगाये है।
उन्होंने आरोप लगाया कि शहर में निकासी व्यवस्था, सफाई, ब्लीचिंग का छिड़काव, फॉगिंग नहीं की जा रही है। वहीं, दूसरी ओर नगर निगम दुर्गा पूजा कार्निवल, रैली और मिटींग में व्यस्त है। इस लिये वे बोरो ऑफिस अभियान चलाया है।
इस संबंध में सीपीआईएम 2 नंबर एरिया कमिटी के सचिव सौरभ सरकार ने कहा कि हम दुर्गा पूजा से पहले सभी बोरो ऑफिस अभियान चलाया है। शहर के निवासियों को उनकी जरूरत की सभी सेवाएं मिले। इसके लिए हम यह अभियान चला रहे हैं।