सिलीगुड़ी, 2 जनवरी(नि.सं.)। रेड वालंटियर की सदस्य तथा 20 नंबर वार्ड कीे सीपीएम उम्मीदवार अंजना दे ने कोरोना संक्रमित परिवार की मदद हेतु हाथ बढ़ाया है।
आज रेड वालंटियर के सदस्यों ने एक कोरोना संक्रमित के घर और उसके आसपास के इलाकों को सैनिटाइज किया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए अंजना दे ने कहा लोग मुझे वोट देंगे और मुझे चुनाव जितवाएंगे।