इस्लामपुर, 23 जून (नि.सं.)। दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना मंगलवार रात को उत्तर दिनाजपुर जिले के ग्वालपोखर थाना अंतर्गत पांजीपाड़ा के कालीबाड़ी इलाके के 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटी है। मृतक का नाम सबुज आलम (40) है। वहीं, घायल का नाम जियाउल हक है।
बताया गया है कि सबुज आलम और जियाउल हक किसी काम से पंजीपाड़ा गए थे। वहां से लौटते समय कालीबाड़ी इलाके के 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना हो गई। स्थानीय लोगों का अनुमान है कि एक बड़ी लॉरी ने बाइक को पीछे से टक्कर मार कर फरार हो गयी। इस घटना में सबुज आलम की मौके पर ही मौत हो गई और जियाउल हक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल व्यक्ति को बरामद कर इस्लामपुर महकमा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही पांजीपाड़ा चौकी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए इस्लामपुर अस्पताल भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।