दार्जिलिंग, 4 जनवरी (नि.सं.)। दार्जिलिंग व सिक्किम में शुक्रवार सुबह से हो रही बर्फबारी के कारण ठंड काफी बढ़ गयी है। इधर, समतल में भी कल से हो रही बारिश व सर्द हवाओं के कारण लोग ठंड में ठिठुर रहे हैं।
दार्जिलिंग के संदकफु एवं सिक्किम के लाचेन, नाथुला, फालूट व अन्य पहाड़ी इलाकों में रात से भारी बर्फबारी हो रही है, जिस वजह से सिलीगुड़ी समेत पूरा उत्तर बंगाल सर्दी से कांप रहा है। बीती रात बर्फीली हवाओं से सिलीगुड़ी में कंपकंपी बढ़ गयी। शुक्रवार दिनभर बादल छाये रहे। आज सुबह से भी सूर्य देव के दर्श नहीं हो पाये हैं।
वहीं, मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन मौसम में कोई खासा बदलाव नहीं होने वाला है। उधर, पहाड़ी क्षेत्रों जैसे दार्जिलिंग और सिक्किम में पर्यटक इस मौसम का जम कर लुत्फ उठा रहे हैं। पहाड़ के विभिन्न पर्यटन केंद्रों में पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। घरों से लेकर वाहन, पेड़-पौधे सभी बर्फ की सफेद चादर के नीचे ढक गये हैं।