कालिम्पोंग,15 जून (नि.सं.)। लगातार हो रही बारिश के कारण सिक्किम का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जगह-जगह भूस्खलन हुए है। वहीं, तीस्ता उफान पर है। कई सड़के बंद हो गए है। कालिम्पोंग जिले के तीस्ता बाजार इलाके में कई घर पानी में डूब गए है। दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट ने शनिवार को तीस्ता बाजार इलाके के दौरे पर पहुंचे। सांसद ने वहां प्रभावित स्थानीय परिवारों से बात की। इस दौरान स्थानीय निवासियों की शिकायतों और अभावों को सुना। राजू बिष्ट ने कहा कि राज्य सरकार और जीटीए प्रभावित इलाकों में काम नहीं कर रही है। हालांकि, केंद्र सरकार पीड़ितों के साथ है। उन्होंने कहा कि एक सांसद और व्यक्तिगत तौर पर वह पीड़ितों की मदद के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।