दार्जिलिंग, 22 सितंबर (नि.सं.)। दार्जिलिंग सरकारी कॉलेज में पहले वर्ष में भर्ती न मिलने के कारण आज से विद्यार्थियों ने कॉलेज परिसर के सामने अनशन शुरू किया है। यूनाइटेड स्टूडेंट्स फोरम के अध्यक्ष दीपिका मुख्या ने नेतृत्व में विद्यार्थियों ने यह अनशन शुरू किया है। इस दौरान विद्यार्थियों के अभिभावक भी मौजूद थे।
जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी के चलते दार्जिलिंग जिले अंतर्गत विभिन्न जगोहों के विद्यार्थियो को दार्जिलिंग के बहार अन्य कॉलेज में भर्ती नहीं मिल रही है। इसके चलते उन्हें काफी समस्या हो रही है। उनका कहना है कि उच्च माध्यमिक में अच्छे परिणाम आने के बाद भी उन्हें कॉलेज में भर्ती नहीं मिल रही। जिसके चलते आज यूनाइटेड स्टूडेंट फोरम के बैनर तले विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए 12 घंटे का अनशन शुरू किया गया है।
इस दौरान विद्यार्थियों ने उत्तरबंग विश्व विद्यालय के प्रबंधन से दार्जिलिंग के विभिन्न कॉलेज में सीटों की संख्या बढ़ने की मांग की है। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक उनके द्वारा हर दिन सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक लगातर अनशन किया जाएगा।