धूपगुड़ी, 10 जून (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के दो युवकों ने एक दिव्यांग दंपत्ति के मदद हेतु आगे आये है। धूपगुड़ी नगर पालिका अंतर्गत 8 नंबर वार्ड के हाॅस्पिटल पाड़ा के निवासी स्वपन सरकार और उनकी पत्नी जयंती सरकार है। स्वपन सरकार लंबे समय से नेत्रहीन हैं और उनकी पत्नी जयंती सरकार दिव्यांग हैं।
लॉकडाउन में वे अपने दो बच्चों के लेकर असहाय हो गए हैं। एक समय स्वपन सरकार झालमुरी के व्यवसा कर अपना परिवार चलाते थे। समय के साथ उसकी आंखों की हालत खराब होने के कारण वह अब भीख मांगकर अपना गुजारा कर रहे थे।
इस बीच इसकी जानकारी मिलते ही अभिषेक और अभिजीत बनर्जी उर्फ चांद नामक दो युवक सिलीगुड़ी से धूपगुड़ी के लिए रवाना हो गए। दोनों युवकों ने उक्त परिजनों से मिलने के बाद दो माह के खाद्य सामग्रियां उन्हें सौंपा।
उन्होंने स्वपन सरकार के बैंक खाते में अपनी क्षमता के अनुसार हर महीने रूपये भेजने का भी वादा किया। अभिजीत बनर्जी ने कहा कि मुझे उनके मदद कर बहुत गर्व महसूस हो रहा है। मैं आने वालों दिनों में ऐसे लोगों के साथ खड़ा रहूंगा।