फांसीदेवा,16 जनवरी (नि.सं.)। ‘दीदीर दूत’ के रूप में दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस के सभानेत्री पापिया घोष ने ‘दीदीर सुरक्षा कवच’ कार्यक्रम के माध्यम से जनसंपर्क शुरू किया। आज सुबह कार्यक्रम दौरान उन्होंने ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय निवासियों को चाय पिलाया।
बताया गया है कि आज से दार्जिलिंग जिले में दीदीर सुरक्षा कवच शुरू हुआ। आज सुबह सभानेत्री पापिया घोष ने कार्यक्रम दौरान उन्होंने ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय निवासियों को चाय पिलाया। बाद में उन्होंने जगन्नाथपुर इलाके में मां काली मंदिर में पूजा अर्चना की। जिसके बाद उन्होंने बुधारीगांव इलाके में जाकर स्थानीय निवासियों से बातचीत की और उनकी समस्या सुनी। साथ ही उन्होंने मुरालीगछ हाई स्कूल के शिक्षकों और विद्यार्थियों से भी बातचीत की।
आज दिन भर उनका यह कार्यक्रम है।इसके अलावा पापिया घोष ने कहा कि वह पार्टी के एक कार्यकर्ता के घर पर रात गुजारेंगी। इस दौरान फांसीदेवा ब्लॉक 2 तृणमूल अध्यक्ष काजल घोष सहित पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।