कालियागंज,20 फरवरी (नि.सं.) दिन दहारे सेवानिवृत्त शिक्षिका के गले से सोना की चेन छीनकर दो युवक फरार हो गये। यह घटना उत्तर दिनाजपुर जिलेे अंतर्गत कालियागंज नगर इलाके के 2 नंबर वार्ड स्थित ओल्ड सव रेजिस्ट्रि ऑफिस पाड़ा की है।
सूत्रों के अनुसार आज दोपहर को शिक्षिका रेखा चैधरी अपने एक रिश्तेदार के घर जा रही थी। तभी ओल्ड सव रेजिस्ट्रि ऑफिस पाड़ा में दो युवक बाइक से पीछे से आकर उनके गले से सोना की चेन छीनकर फरार हो गये।
उक्त शिक्षिका ने इस घटना के संबंध में कालियागंज थाने में शिकायत दर्ज करवायी है। शिकायत के आधार पर पुलिस घटना की जांच कर रही है।