कूचबिहार,21 मार्च (नि.सं.)। दिनहाटा उकराबाड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत खरिजा फलिमारी एपी प्राथमिक विद्यालय से बम बनाने के उपकरण बरामद होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बताया गया है कि आज सुबह विद्यार्थियों ने स्कूल के घर के बारमदे में बम बनाने के उपकरण देखा।
इसके बाद शिक्षकों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। खबर मिलते ही दिनहाटा पुलिस मौके पर पहुंची और बम बनाने के उपकरण बरामद किया। स्कूल के प्रधानाध्यापक कृष्ण कमल बर्मन ने कहा कि आज जब वह स्कूल आए तो एक छात्र ने आकर बताया कि उन्होंने बम बनाने के उपकरण जैसी कुछ चीजें देखी हैं। यह सुनने के बाद वह और अन्य शिक्षक उन्हें देखने पहुंचे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। स्कूल परिसर में बम बनाने के उपकरण की बरामदगी को लेकर वे लोग काफी चिंतित है।
वहीं, उक्त स्कूल के पास के इलाके में आज तृणमूल बूथ सम्मेलन है। उकराबाड़ी अंचल तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष सुजहान अली ने आरोप लगाया कि कुछ बदमाशों और असामाजिक तत्वों ने उनके सम्मेलन को विफल करने के लिए ऐसा किया। दूसरी ओर, भाजपा के कूचबिहार जिला अध्यक्ष सुकुमार राय ने बम बनाने के उपकरण बरामद लेकर तृणमूल पर हमला बोला है।