सिलीगुड़ी,16 नवंबर (नि.सं.)।भाईदूज का पर्व भाई-बहन के स्नेह, त्याग और समर्पण का प्रतीक है। बहनें अपने भाई की लंबी उम्र और उनकी समृद्धि की कामना के लिये तिलक लगाती है। इस बार दिव्यांग बहनों ने कोरोना से जंग जीतने वाले और प्लाज्मा दान करने वाले भाइयों केा तिलक लगाया।
आज ‘अनुभव संस्था’की ओर से सिलीगुड़ी रवींद्र संघ में उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया।संस्था की ओर से बताया गया है कि हर साल वे लोग इन दिव्यांग बहनों के साथ भाई दूज का त्यौहार मनाते है ताकि वे किसी भी तरह से अपने समाज से विचलित न हों।
हालांकि, इस बार उन्होंने कोरोना विजेताओं और प्लाज्मा दान करने वाले भाइयों को तिलक लगाने का फैसला किया है। इसके अलावा सभी भाइयों को मेमेंटो भी भेंट किया गया है।