नागराकाटा, 15 सितंबर (नि.सं.)। चाय बागानों के स्टाफ और सब स्टाफों के वेतन वृद्धि,पूजा बोनस मांग को लेकर ज्वाइंट एक्शन कमिटी की ओर से दो दिन व्यापी गेट मीटिंग आज भी जारी है। आज श्रमिक संगठन की ओर से डुआर्स के जीती चाय बागान, होप चाय बागान, भगतपुर चाय बागान, नागराकाटा, हिला, कुर्ती, केरन, लुकसान सहित विभिन्न चाय बागानों में गेट मीटिंग और धरना प्रदर्शन कार्यक्रम किया गया।
इस प्रदर्शन में भाजपा समर्थित टी वर्कर्स यूनियन का समर्थन है। ज्वाइंट एक्शन कमिटी से मिली जानकारी के अनुसार 20 %पूजा बोनस, स्टाफ और सब स्टाफों के वेतन वृद्धि मांग को लेकर कल से दो दिन व्यापी गेट मीटिंग आरंभ हुआ है।
इसके बाद 16 व 17 सितंबर को राज्य सरकार के विरोध में काला बिल्ला लगाकर मौन विरोध विरोध किया जायेगा। 18 सितंबर को सुबह 7 बजे से 10 तक 3 घंटा तक पेन डाउन रहेगा। 19, 20, व 21 सितंबर को स्टाफ और सब स्टाफ काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे। 22, 23, व 24 को फिर से पेन डाउन रहेगा। फिर भी हमारी मांगों को नहीं मानी गई तो एक बड़े आंदोलन का रूप रेखा तैयार की जाएगी।