सिलीगुड़ी, 12 फरवरी (नि.सं.)। डीवाईएफआई के उत्तर कन्या अभियान के दौरान प्रदर्शनकारियों के साथ धक्का-मुक्की में तीन पुलिस कर्मी घायल हो गयें है। आज देर शाम पत्रकार सम्मलेन कर सिलीगुड़ी के पुलिस आयुक्त त्रिपुरारी अथर्व ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बिना किसी अनुमति के आज डीवाईएफआई ने गांधी चौक से एक रैली निकाली थी। जब इस रैली को तीनबत्ती मोड़ के निकट बेरिकेट लगाकर रोका गया तो डीवाईएफआई समर्थक उग्र हो गयें। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों के साथ धक्का-मुक्की और पत्थर बाजी में उनके तीन पुलिस कर्मी घायल हो गयें है।
उन्होंने बताया कि पूरी घटना के बाद पुलिस की और डीवाईएफआई के विरुद्ध क़ानूनी प्रक्रिया के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस विडियो पुटेज के माध्यम से पत्थर बाज की पहचान करने की कोशिश कर रही है। वहीं उन्होंने बताया कि पुलिस ने कोई लाठी चार्ज नहीं किया है।