सिलीगुड़ी,12 अगस्त (नि.सं.)। दो वाहनों की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति घायल हो गया। यह घटना आज सुबह घोषपुकुर-फूलबाड़ी मोड़ के कांतीभिटा इलाके में घटी है।
बताया गया है कि तीन पहियों वाला एक छोटा वाहन सिलीगुड़ी के रेगुलेटेड मार्केट से मछली लेकर विधाननगर की ओर जा रहा था। तभी कांतीभिटा इलाके में एक गैस लदे टैंकर के साथ मछली लदे वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई।
जिसके चलते मछली लदे वाहन का चालक घायल हो गया। घटना के बाद उसे फांसीदेवा ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। वहीं, दुर्घटना के बाद इलाके में कुछ देर के लिए जाम की समस्या देखी गयी।