सिलीगुड़ी, 11 जनवरी (नि.सं.)। किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले सिलीगुड़ी थाना की सादा पोशाक पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, बीती रात सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 28 अंतर्गत सर्वहारा कॉलोनी के सब्जी बाजार इलाके में पुलिस ने अभियान चलाया।
वहां कुछ बदमाश आपराधिक गतिविधि की साजिश रच रहे थे। पुलिस की मौजूदगी भांपते ही कुछ बदमाश मौके से फरार हो गए, हालांकि चार लोगों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम विश्वनाथ राय, पप्पू राय, सुजीत पासवान और बिजेन तमांग बताए गए है। पुलिस ने आरोपियों के पास से विभिन्न आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए है। रविवार को चारों आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पूरे मामले की जांच सिलीगुड़ी थाने की पुलिस कर रही है।
