राजगंज, 24 मई (नि.सं.)। वन विभाग ने फूलबाड़ी से 6 फुट लंबा अजगर बरामद किया है। लेकिन बरामद करने से पहले अजगर की मौत हो गयी। आज राजगंज के फूलबाड़ी 2 नंबी ग्राम पंचायत के गठमाबाड़ी इलाके में स्थानीय लोगों ने झाड़ियों में उक्त अजगर को देखा।
अजगर को बरामद करते समय कुछ स्थानीय युवकों ने देखा कि वह मरने ही वाला है। इसके बाद इसकी सूचना डाबग्राम रेंज ऑफिस को दी गई। वनकर्मियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही अजगर की मौत हो गई। वनकर्मियों ने कहा कि चिलचिलाती गर्मी के कारण अजगर की मौत हुई है। अजगर को रेंज ऑफिस ले जाने के बाद रेंजर के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी।