सिलीगुड़ी,10 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में तापमान में आई गिरावट की वजह से कोहरे की घनी चादर देखने को मिल रही है। घना कोहरा होने के वजह से मंगलवार सुबह बागडोगरा हवाई अड्डे से विमान को टेकऑफ और लैंड करने में दिक्कत हो रही है। जिससे हवाई यात्रियों को परेशानी हो रही है। सुबह से ही एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ देखने को मिल रही है।
बताया गया है कि आज सुबह घने कोहरे के कारण दृश्यता कम है।बागडोगरा एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार अब तक 10 फ्लाइट्स एयरपोर्ट पर नहीं उतरी हैं। इससे कोलकाता, बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद और दिल्ली की उड़ानें आसमान में हैं। जिसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार दृश्यता कम होने के बावजूद दिन चढ़ने के साथ उड़ान सेवा सामान्य हो जाएगी।खबर है कि मुंबई से एक विमान गुवाहाटी भेजा गया है। इस बीच सुबह से ही यात्री एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं।