फांसीदेवा,23 नवंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी महकमा परिषद के अंतर्गत फांसीदेवा ब्लॉक के घोषपुकुर में आग में झुलस कर एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक की पहचान 41 वर्षीय भूषण लकड़ा के रूप में हुई है।
बताया गया है कि स्थानीय लोगों ने आज सुबह भूषण लकड़ा के घर से धुआं निकलते देखा। इसके बाद लोग उन्हें आवाज देने लगे, लेकिन उनका कोई जवाब नहीं मिला तो लोगों ने दरवाजा तोड़ कर घुसे तो देखा कि वह मृत अवस्था में पड़े है।
इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही घोषपुकुर चौकी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।