सिलीगुड़ी, 9 नवंबर (नि.सं.)। पर्यटकों के आकर्षण को बढ़ाने के लिए घूम विंटर फेस्टिवल शुरू होने जा रहा है। भारत के सबसे ऊंचे रेलवे स्टेशन घूम स्टेशन को पर्यटकों के लिए और आकर्षक बनाने के लिए रेलवे ने पहल की है।
2021 में दार्जिलिंग संलग्न घूम में दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के तत्वावधान में घूम फेस्टिवल की शुरुआत की गई थी। इस घूम विंटर फेस्टिवल को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसलिए इस वर्ष भी घूम विंटर फेस्टिवल का आयोजिन किया गया है।यह फेस्टिवल 12 नवंबर से शुरू होगा,जो 5 दिसंबर तक चलेगा। जहां पहाड़ की संस्कृति, कला और अन्य चीजों को उजागर किया जाएगा।
आज कटिहार डिवीजन के डीआरएम कर्नल शुभेंदु कुमार चौधरी ने घूम विंटर फेस्टिवल के लोगो का उद्घाटन किया। इस मौके पर जलपाईगुड़ी के सांसद जयंत राय समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
इस संबंध में डीआरएम कर्नल शुभेंदु कुमार चौधरी ने बताया किइस वर्ष फेस्टिवल का थीम “घूम बराबर घूम” है। फेस्टिवल के अवसर पर पर्यटक रात में टॉय ट्रेन का भ्रमण कर सकते हैं। साथ ही दिन भर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। स्थानीय कलाकार के साथ-साथ बाहर के कलाकार भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके अलावा इस फेस्टिवल स्थानीय कला और संस्कृति पर प्रकाश डाला जाएगा। हमें उम्मीद है कि इस वर्ष भी इस उत्सव में काफी संख्या में पर्यटक आएंगे।