चालसा, 29 मई (नि.सं.)। कोरोना के कारण पर्यटन व्यवसाय पूरी तरह से ठप हो गया है। इसके चलते रिजॉर्ट के व्यवसायियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नुकसान होने के बावजूद इस बार लोगों की मदद हेतु रिसोर्ट मालिक आगे आए है।
आज रिसॉर्ट मालिकों के संगठन गोरुमारा टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से एम्बुलेंस चालकों सहित 4 स्वयंसेवी संगठनों को पीपीई किट समेत मास्क, सैनिटाइजर, खाद्य सामग्रियां और प्रमाण पत्र सौंपा।
इस दौरान पद्मश्री करीमुल हक, संगठन के अध्यक्ष तजमल हक, सचिव देवकमल मिश्रा, कोषाध्यक्ष जीवन भौमिक, शेख जियाउर रहमान, परिमल राउत, समीरन भट्टाचार्य समेत अन्य लोग उपस्थित थे।पद्म श्री करीमुल हक ने संगठन की पहल की सराहना की।