चुनाव से पहले बड़े-बड़े वादे, लेकिन चुनाव खत्म होते ही नेता इलाके में नहीं दिखते है। यह आरोप लगाते हुए गांव के लोगों ने चुनाव बहिष्कार का एलान किया है। बताया गया है कि राजगंज ब्लॉक अंतर्गत पानीकौरी ग्राम पंचायत के नयाबारी गांव की सड़क करीब 15 वर्षों से बेहाल अवस्था में पड़ी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर दिन इस रास्ते से काफी संख्या में लोग आवाजाही करते है।
लेकिन,सड़क की बदहाल स्थिति के कारण लोगों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं बच्चों को स्कूल जाने से लेकर मरीजो को अस्पताल तक पहुंचने के लिये भी समस्या हो रही है। वहीं, बारिश के मौसम में जलजमाव के चलते स्थिति और भयावह हो जाती है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि चुनाव से पहले नेताओं ने सड़क मरम्मत का आश्वासन तो दिया। लेकिन आज तक सड़क मरम्मत निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। इस स्थिति में लोगों ने पंचायत चुनाव से पहले सड़क मरम्मत की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो वे सभी चुनाव बहिष्कार कर देंगे।
इधर, इस विषय पर स्थानीय पंचायत सदस्य नरेश राय ने कहा कि स्थानीय लोगों ने कई बार इस समस्या से अवगत कराया है। वहीं, सम्बंधित विभाग के अधिकारी को इस विषय की जानकारी भी दी गयी है। लेकिन कार्य क्यों शुरू नहीं हो रहा, यह उन्हें भी नहीं पता। आगे उन्होंने कहा कि एक बार फिर उच्चाधिकारियों को इस मामले की जानकारी दी जाएगी।