अलीपुरद्वार, 20 फरवरी (नि.सं.)। वनकर्मियों ने अलीपुरद्वार जिलेे के मदारीहाट-वीरपाड़ा ब्लाॅक के दलमोड़ जंगल से एक हाथी का शव बरामद किया है। हालांकि, हाथी की मौत का कारण अभी तक ज्ञात नहीं हो पाया है। बताया गया है कि जंगल के अंदर ही हाथी के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण पता चल पायेगा।