होटल टूरिस्ट इन में पोकर गेम की आड़ में चल रहा था जुआ का अड्डा, युवती समेत पांच गिरफ्तार

सिलीगुड़ी,14 जून (नि.सं.)। लाॅकडाउन के दौरान सिलीगुड़ी में जुआ का अड्डा काफी बढ़ गया है। वर्तमान समय में होटल और रेस्टोरेंट में जुआ का गोरखधंधा चलाया जा रहा है। इन जगहों पर प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर हर दिन जुए का अड्डा चलाया जा रहा है।


रविवार रात को भक्ति नगर थाना और एसओजी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सेवक रोड स्थित पीसी मित्तल बस स्टैंड के ऑपोजिट होटल टूरिस्ट इन में चल रहे जुआं के बड़े कारोबार का खुलासा किया है। भक्ति नगर थाना अंतर्गत सेवक रोड स्थित पीसी मित्तल बस स्टैंड के ऑपोजिट होटल टूरिस्ट इन के अंदर प्रशासन की आंख में धूल झोंक कर पोकर गेम की आड़ में जुआ चल रहा था। जिसमें लाखों लाखों रुपए दांव पर लगाए गए थे।

इसकी जानकारी मिलते ही एसओजी और भक्ति नगर थाना की पुलिस ने होटल टूरिस्ट इन में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान जुआ खेलते हुए पुलिस ने एक युवती सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के नाम मुंना सुंदास, शेखर अग्रवाल, आशीष मुखिया, सागर कुमार और वेद प्रकाश है। पुलिस को होटल टूरिस्ट के अंदर एक डायरी,एक केलकुलेटर, पोकर गेम की गोटी और ताश के पत्ते बरामद किए हैं।


पुलिस ने इन पांचों आरोपियों पर 34(WB, G ,PNC) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 188 आईपीसी 269,270 के तहत मामला दर्ज कर आज महिला सहित चारों लोगों को पुलिस ने जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया है।

इस मामले की छानबीन के लिए पुलिस ने अदालत से पांचों आरोपियों की पुलिस रिमांड की भी मांग की है। बताया गया है कि यह खबर करने के बाद गिरफ्तार हुए आरोपियों परिवार वाले और होटल प्रबंधन से पत्रकारों को धमकियां भी मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *